हिन्दी विभाग, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय
लैंगिक संवेदनशीलता की शपथ : यूजीसी निर्देशानुसार शपथ ग्रहण समारोह
दिनांक 14 जनवरी 2026 को हिन्दी विभाग, केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य लैंगिक असमानता को समाप्त करना तथा सभी क्षेत्रों में लैंगिक संवेदनशीलता और समानता को सुनिश्चित करना था।
विभागीय कक्ष में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) तारु एस. पवार, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनु, सहायक आचार्य डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह तथा डॉ. राम बिनोद रे सहित विभाग के समस्त शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहें।
समारोह के दौरान प्रो. (डॉ.) मनु ने लैंगिक समानता से संबंधित शपथ ग्रहण करवाया, जिसे सभी उपस्थित शिक्षकगण, शोधार्थी तथा विद्यार्थियों ने एक स्वर में दोहराते हुए सामूहिक रूप से ग्रहण किया। यह सामूहिक शपथ विभाग एवं विश्वविद्यालय में समावेशी, सम्मानजनक और समानतामूलक शैक्षणिक वातावरण की स्थापना की दिशा में एक सार्थक एवं प्रेरणादायी कदम सिद्ध हुई।
नीचे कुछ समान शपथ ग्रहण समारोहों की झलकियाँ दी गई हैं, जो इस प्रकार के आयोजनों की भावना को दर्शाती हैं:



